Edited By meena, Updated: 15 Nov, 2024 05:37 PM
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक नाबालिग दुल्हन मंडप से पुलिस और महिल एवं बाल विकास विभाग की टीम को चकमा देकर परिवार सहित फरार हो गई है...
मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक नाबालिग दुल्हन मंडप से पुलिस और महिल एवं बाल विकास विभाग की टीम को चकमा देकर परिवार सहित फरार हो गई है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने यहां बताया कि कल दोपहर सूचना मिली कि मुरैना के जौरा रोड स्थित एक पैलेस में एक नाबालिग की शादी हो रही है। सूचना के आधार पर महिला एवं बाल विकास की टीम सिविल लाइन थाना पुलिस को लेकर विवाह स्थल पर पहुंची और उसने बधू के जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में पूछताछ की, लेकिन उसके जब प्रमाण पत्र देखे तो वह 18 वर्ष से कम उम्र के निकले। पुलिस और महिला एवं बाल विकास अधिकारी की टीम ने कहा कि यह नाबालिग है और यह शादी नहीं हो सकती और दुल्हन तथा उसके पिता को थाने में साथ चलने को कहा।
दुल्हन के पिता ने कहा कि अभी वह साथ चल रहा है और मेहमान को रवाना करने के बाद दुल्हन भी आ जाएगी। पुलिस भरोसे के आधार पर पिता को लेकर थाने पहुंची, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी दुल्हन थाने नहीं पहुंची तो तब फिर से पुलिस और महिला एवं बाल विभाग की टीम मंडप में पहुंची, तो दुल्हन अपने परिवार सहित चकमा देकर मंडप से फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।