Edited By meena, Updated: 19 Jan, 2026 01:44 PM

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज भोपाल में प्रेस वार्ता की। जहां मीडिया से चर्चा करते हुए पटवारी ने प्रयागराज में शंकराचार्य को गंगा स्नान करने से रोकने पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा और घटना की...
भोपाल (इजहार खान) : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज भोपाल में प्रेस वार्ता की। जहां मीडिया से चर्चा करते हुए पटवारी ने प्रयागराज में शंकराचार्य को गंगा स्नान करने से रोकने पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा और घटना की निंदा की। वहीं इंदौर दूषित पानी कांड को लेकर भी सरकार को घेरा।
जीतू पटवारी ने कहा प्रयागराज में शंकराचार्य को गंगा स्नान करने से रोकने की घटना बेहद निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है। सनातन में शंकराचार्य का स्थान अहम माना जाता है। जो भाजपा सरकार धर्म के नाम पर राजनीति करती है, उसी ने परम पूज्य शंकराचार्य जी और उनके अनुयायियों का अपमान कर उन्हें गंगा स्नान करने से रोका। यह कैसा अधर्म है? उनका अनादर हुआ है तो ये एक तरह से धर्म के नाम पर सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म की बात करने वाले और हिंदू सम्मेलन कराने वाले लोगों का चेहरा सामने आया है।
मुख्यमंत्री के दाबोश यात्रा पर कहा
जीतू पटवारी का CM की दाबोश यात्रा को लेकर तीखा हमला, बोले- जनता के टैक्स के पैसे से यात्राएं कर रहे हैं। 3 करोड़ रुपए प्रतिदिन खर्च होता है और सीएम 250 करोड़ का रोज कर्जा लेते हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी पैसे से नहीं, जनता के टैक्स के पैसे से यात्रा कर रहे हैं। विज्ञापन से छवि नहीं निखरेगी जिस तरीके से प्रदेश में रोजगार की स्थिति है। मुख्यमंत्री ने mppsc के छात्रों पर आपने लाठी डंडे चलाए।
बजट सत्र को लेकर पटवारी ने कहा कि हम किस तरह से कर्ज को कम कर सकते हैं किस तरीके कम खर्चें में काम कर सकते मुख्यमंत्री मोहन यादव हमारे विधायक साथियों का ओर नेता प्रति पक्ष का सहयोग करे ज्यादा गड्ढे न खोदे। प्रदेश में रोज गायब होती लड़कियों पर पटवारी ने कहा कि एसटी-एससी की लड़कियां ज्यादा गायब हो रही हैं।