Edited By Vikas Tiwari, Updated: 04 Sep, 2025 03:50 PM

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज विशाल मिश्रा के खुलासे के बाद बीजेपी विधायक संजय पाठक की चर्चा पूरे एमपी में हो रही है। इस मामले में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जज मिश्रा ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है। यह याचिका संजय पाठक के परिवार की कंपनियों पर...
कटनी: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज विशाल मिश्रा के खुलासे के बाद बीजेपी विधायक संजय पाठक की चर्चा पूरे एमपी में हो रही है। इस मामले में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जज मिश्रा ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है। यह याचिका संजय पाठक के परिवार की कंपनियों पर अवैध खनन के आरोपों को लेकर दायर की गई थी। जिसके बाद से संजय पाठक लगातार सुर्खियों में हैं। आईए जानते हैं संजय पाठक से जुड़ी वो बातें, जो शायद आप नहीं जानते।

सबसे अमीर विधायकों में शुमार
कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से विधायक संजय पाठक प्रदेश के सबसे अमीर विधायकों में गिने जाते हैं। 2023 विधानसभा चुनाव में दाखिल किए हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 242 करोड़ रुपये है। वर्ष 2022-23 में संजय पाठक की आय 3.9 करोड़ रुपये रही, जबकि उनकी पत्नी निधि पाठक की आय 4.02 करोड़ रुपये बताई गई। पाठक परिवार पर कुल 19 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसमें 11.87 करोड़ संजय पाठक पर और 7.66 करोड़ रुपये का कर्ज उनकी पत्नी पर है।
प्राइवेट जेट और लग्जरी लाइफस्टाइल
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि संजय पाठक के पास प्राइवेट जेट है, हालांकि वे इसे किराए का बताते हैं। 2013 की उत्तराखंड आपदा के दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर भेजकर सैकड़ों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था, जिसके लिए उन्हें राज्यपाल ने सम्मानित भी किया था। पाठक को लग्जरी कारों का शौक है और उनके पास मर्सिडीज सहित कई गाड़ियां मौजूद हैं।

होटल, खदानें और विरासत की संपत्ति
पाठक के कारोबार में होटल चेन, एजुकेशन इंस्टीट्यूट, रिजॉर्ट और खनन का बड़ा नेटवर्क शामिल है। उनकी कई जिलों में आयरन और मार्बल की खदानें हैं। संजय पाठक का कहना है कि उनकी ज्यादातर संपत्ति विरासत में मिली है। उनके पिता सत्येंद्र पाठक दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
15 साल में 208 करोड़ की बढ़ोतरी
संजय पाठक की संपत्ति 2008 में 34 करोड़ रुपये थी, जो 2013 में 141 करोड़, 2018 में 226 करोड़ और 2023 में बढ़कर 242 करोड़ रुपये हो गई। यानी 15 साल में उनकी संपत्ति में 208 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
इसे भी पढ़ें - HC के जज ने BJP MLA संजय पाठक पर लगाए आरोप, बोले- रिकवरी केस के लिए मुझे फोन किया! खुद को केस से किया अलग

क्यों बढ़ा विवाद?
हाई कोर्ट में संजय पाठक की कंपनियों पर अवैध खनन के खिलाफ केस की सुनवाई चल रही है। इसी दौरान जस्टिस विशाल मिश्रा ने आदेश में लिखा कि विधायक संजय पाठक ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया। इस खुलासे ने प्रदेश की राजनीति और न्यायिक गलियारों में हलचल मचा दी है।