Edited By meena, Updated: 24 Jun, 2022 04:07 PM

इंदौर के रीगल चौराहे स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में उस समय हड़कंप मच गया जब थाना प्रभारी हकमसिंह पवार ने कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला अधिकारी रंजना को गोली मार दी। उसके बाद तुरंत खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के रीगल चौराहे स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में उस समय हड़कंप मच गया जब थाना प्रभारी हकमसिंह पवार ने कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला अधिकारी रंजना को गोली मार दी। उसके बाद तुरंत खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल कमिश्नर और क्राइम ब्रांच डीसीबी नैमिष अग्रवाल मौके पर पहुंचे हैं। घटना में घायल रंजना को एम वाई हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। थाना प्रभारी ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर मौके पर जायजा ले रहे हैं। प्रथम दृष्टि में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।

