Indore में बड़ा शूटआउट, थाना प्रभारी ने सर्विस रिवॉल्वर से महिला अधिकारी को मारी गोली, फिर खुद भी किया Suicide

Edited By meena, Updated: 24 Jun, 2022 04:07 PM

the station in charge shot the female officer with a service revolver

इंदौर के रीगल चौराहे स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में उस समय हड़कंप मच गया जब थाना प्रभारी हकमसिंह पवार ने कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला अधिकारी रंजना को गोली मार दी। उसके बाद तुरंत खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के रीगल चौराहे स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में उस समय हड़कंप मच गया जब थाना प्रभारी हकमसिंह पवार ने कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला अधिकारी रंजना को गोली मार दी। उसके बाद तुरंत खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल कमिश्नर और क्राइम ब्रांच डीसीबी नैमिष अग्रवाल मौके पर पहुंचे हैं। घटना में घायल रंजना को एम वाई हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। थाना प्रभारी ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर मौके पर जायजा ले रहे हैं। प्रथम दृष्टि में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।
PunjabKesari
PunjabKesari

Related Story

Punjab Kesari MP ads
India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!