कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के 11 लोग बीमार, आधी रात को ले जाना पड़ा अस्पताल

Edited By meena, Updated: 28 Jan, 2023 01:36 PM

11 people of the same family fell ill after eating kodo bread

सतना जिले के उचेहरा में कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के 11 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी को देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा में भर्ती कराया गया है। एक साथ एक ही परिवार के इतने लोग अचानक

सतना (रवि शंकर पाठक): सतना जिले के उचेहरा में कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के 11 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी को देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा में भर्ती कराया गया है। एक साथ एक ही परिवार के इतने लोग अचानक बीमार होने से जनपद पंचायत उचेहरा की ग्राम पंचायत पिथौराबाद में हड़कंप मच गया।

PunjabKesari

बता दें कि यहां पुराने अनाजों को बढ़ावा दिया जा रहा है। वही इस तरह की घटना होने से अब लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, पिथौराबाद गांव में रात्रि 8 बजे के करीब साहू परिवार के 11 लोगों ने रोटी खाई थी और रात 12 बजे के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। लिहाजा उल्टी, चक्कर और शरीर में कमजोरी लगना जैसे लक्षण सामने आने के बाद सभी को बेहोशी की हालत में रात 2 बजे के लगभग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा लाया गया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।

PunjabKesari

इस संबंध में डॉक्टर ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि अब मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है। बता दें कि कोदो की रोटी खाने से बसंतलाल साहू (65) सावित्री (60), गणेश साहू (40), रश्मि साहू (35) प्रातुल (17), प्रिंस (15), काजल (18), मनदीप (32), प्रीति (28) उर्मिला साहू (45), प्रीति (15) गंभीर रूप से बीमार हो गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!