16 करोड़ का फर्जीवड़ा: FIR के 24 घंटे के अंदर रायपुर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 25 Jun, 2022 08:17 PM

16 crore forgery within 24 hours of registering fir

राजधानी में 16 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. शातिर बदमाशों ने एक्सिस बैंक में बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि एक्सिस बैंक में 16 करोड़ से अधिक रुपए के पार करने की वारदात पर रायपुर पुलिस ने FIR दर्ज की थी।

रायपुर(शिवम दुबे): राजधानी में 16 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. शातिर बदमाशों ने एक्सिस बैंक में बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि एक्सिस बैंक में 16 करोड़ से अधिक रुपए के पार करने की वारदात पर रायपुर पुलिस ने FIR दर्ज की थी। वहीं इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस फर्जीवाड़े मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिसमें से दो आरोपी तेलंगाना के रहने वाले हैं। इस मामले में संलिप्त आरोपी दुर्ग और रायपुर के भी हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 84 लाख 95000 रूपए नगदी जब्त भी किया है। यह पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।

वहीं इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, बैंगलोर एवं अन्य राज्यों में टीमें रवाना कर आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी बी आनंद कलस्टर हेड एक्सिस बैंक रायपुर ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि छ.ग. राज्य कृषि मण्डी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139 जिसमें सतीश वर्मा एवं चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर, चेक बुक के माध्यम से फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया एवं उन्हीं चेक बुक के माध्यम से अन्य बैंक खातों में फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया।

इस प्रकार आरोपियों द्वारा बैंक को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने और बेईमानी के इरादे से स्वयं के लाभ के लिए अवैधानिक तरीके से छल कर कूटरचना कर बैंक से करीबन 16,40,12,655/- रूपये का धोखाधड़ी की। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 105/22 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया और इसमें रायपुर पुलिस को सफलता मिली है।

गिरफ्तार आरोपी
01.    संदीप रंजन दास पिता सरोज रंजन दास उम्र 43 साल निवासी ब्लॉक नंबर 08 अवंति उद्यान मार्ग मैत्रीकुंज रिसाली जिला दुर्ग।
02.   समीर कुमार जांगडे पिता स्व. दिनेश जांगड़े उम्र 28 साल निवासी ग्राम दोंदेकला ग्रामीण बैंक के सामने थाना विधानसभा रायपुर।
03.    सौरभ मिश्रा पिता नरेन्द्र मिश्रा उम्र 36 साल निवासी मिश्रा बाड़ा तात्यापारा थाना आजाद चौक रायपुर।
04.    मोह0 आबिद खान पिता स्व0 हुसैन खान उम्र 45 साल निवासी पुजारी स्कुल के पीछे रजाटाॅवर के सामने राजातालाब थाना सिविल लाईन रायपुर।
05.    गुलाम मुस्तफा पिता मोह0 इशाक उम्र 38 साल निवासी हाण्डी पारा शिवनगर थाना आजाद चौक रायपुर।
06.    सत्यनारायण वर्मा उर्फ़ सतीश वर्मा पिता व्यंकट राजू उम्र 33 साल निवासी फ्लैट नंबर जी/2 एस आर एवेन्यू निजाम पेट रोड हैदराबाद थाना जे एन टी यू जिला मेडक तेलंगाना।07.    सांई प्रवीण रेड्डी पिता करूणाकर रेड्डी उम्र 28 साल निवासी उपर वल्ली फ्लैट नंबर 503 परमारेड्डी डायमण्ड एवेन्यू थाना राजेन्द्र नगर जिला राजेन्द्र नगर तेलंगाना।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!