Edited By meena, Updated: 22 Jun, 2022 07:58 PM

इंदौर पुलिस ने घरेलू रसोई गैस कमर्शियल उपयोग में ले कर एलपीजी गैस को अवैध रूप से भरने वाले गिरोह के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मौके से 43 गैस सिलेंडर और नोजल बरामद की गई है। साथ ही दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है।
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर पुलिस ने घरेलू रसोई गैस कमर्शियल उपयोग में ले कर एलपीजी गैस को अवैध रूप से भरने वाले गिरोह के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मौके से 43 गैस सिलेंडर और नोजल बरामद की गई है। साथ ही दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है।
दरअसल चंदन नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए घरेलू रसोई गैस एलपीजी को कमर्शियल गैस सिलेंडर में किसी मशीन के द्वारा भर रहे हैं। सूचना पर से जानकारी मिली कि अवैध रूप से चले आ रहे गैस भरने को लेकर पुलिस ने टीम गठित कर छापामार कार्यवाही की जहां गीता नगर में मौजूद पुलिस ने एक मकान पर दबिश देकर मौके से 43 गैस सिलेंडर सहित दो लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। पकड़े गए आरोपी दिलशाद और अब्दुल वाहिद काफी लंबे समय से अवैध रूप से गैस भरने का काम कर रहे थे पुलिस अवैध रूप से लाए गए सिलेंडरों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। वही कंपनी को भी पत्र लिखेगी कितनी बड़ी मात्रा में सिलेंडर कहां और किस-किस को बेचे गए थे।