Edited By meena, Updated: 05 Jul, 2024 07:37 PM
इंदौर के युग पुरुष धाम में हुई दिव्यांग बच्चों की मौत का मामला परत दर परत...
इंदौर ( सचिन बहरानी ) : इंदौर के युग पुरुष धाम में हुई दिव्यांग बच्चों की मौत का मामला परत दर परत, अब खुलती ही जा रहा है। अंतरिम जांच रिपोर्ट के कई बिंदु को शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया के समक्ष रखे हैं। कलेक्टर सिंह के मुताबिक जो सैंपल रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक पानी में कालरा का इन्फेक्शन होना पाया गया है। उसी की वजह से संक्रमण फैला और बच्चों की मौत हुई है। हालांकि उन्होंने ये भी माना कि मामला समय पर रिपोर्ट किया जाता तो बच्चों की जान बचाई जा सकती थी।
कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ आश्रम में अब तक 6 बच्चों की मौत हो चुकी है जिनमें से पांच बच्चों की पीएम रिपोर्ट में कालरा का इन्फेक्शन पाया गया है जिन बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उनपर भी विशेष नजर रखी जा रही है, जो बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। उनको जल्द ही दूसरी संस्था में शिफ्ट किया जाएगा।
कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ प्रशासन की टीम आश्रम की भी बारीकी से जांच की गई है। यहां बच्चों को लगातार पीने के लिए दूषित पानी दिया जा रहा था जिसकी वजह से उनकी तबियत बिगड़ी है। फिलहाल इस घटना के सामने आने के बाद से प्रशासन की टीम शहर में मौजूद सभी संस्था होस्टल, सार्वजनिक भोजनालय और आश्रम में पहुंचकर पानी और खाने की जांच कर रही है।