Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Jan, 2026 01:29 PM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से महिला सुरक्षा को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से महिला सुरक्षा को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कूरियर कंपनी के संचालक ने अपनी ही महिला कर्मचारी को शादी का झांसा देकर करीब दो साल तक शारीरिक शोषण किया। आरोपी ने खुद को कुंवारा बताकर भरोसे का फायदा उठाया और जब सच्चाई सामने आई तो पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई।
पीड़िता 23 वर्षीय युवती ग्वालियर के लोहामंडी क्षेत्र की रहने वाली है, जिसने विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर आपबीती सुनाई। युवती के मुताबिक वह साईं बाबा रोड स्थित एक कूरियर सर्विस कंपनी में काम करती थी। इसी दौरान कंपनी के संचालक रवि उर्फ रोहित सिंह तोमर से उसकी पहचान हुई। वर्ष 2023 में हुई यह पहचान धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई।
आरोप है कि जुलाई 2023 में आरोपी रवि ने शादी का झांसा देकर युवती को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मोज़ेक होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी टालमटोल करता रहा।
सच्चाई तब सामने आई जब युवती ने आरोपी की जानकारी जुटाई और पता चला कि रवि पहले से शादीशुदा है। यह जानकर युवती के होश उड़ गए। जब उसने शादी की बात दोबारा उठाई तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया और संबंध खत्म करने की कोशिश की।
मानसिक और भावनात्मक रूप से टूट चुकी युवती ने आखिरकार पुलिस का दरवाजा खटखटाया। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। यह मामला एक बार फिर कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा और भरोसे के साथ हो रहे खिलवाड़ पर गंभीर सवाल खड़े करता है।