Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Jan, 2026 04:23 PM

मध्य प्रदेश के मंदसौर में 25 साल के एक व्यक्ति ने 13 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बच्ची से दुष्कर्म किया पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया
मंदसौर। (शाहरुख मिर्जा): मध्य प्रदेश के मंदसौर में 25 साल के एक व्यक्ति ने 13 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बच्ची से दुष्कर्म किया पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना का खुलासा बच्ची की पेट दर्द की शिकायत पर हुआ।
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक, पांचवीं कक्षा की 13 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से दुष्कर्म करता था इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मंदसौर के नई आबादी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राजाखेड़ी का है। आरोपी का घर पीड़िता के स्कूल के पास ही था। आरोपी पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है। घर और स्कूल पास होने की वजह से वह अपनी ही सात वर्षीय बच्ची के जरिए पीड़िता को अपने घर बुलाता था और मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था।
पेट दर्द की शिकायत पर हुआ भंडाफोड़
पीड़िता के मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर डराता था। इसी डर की वजह से पीड़िता लंबे समय तक किसी को घटना के बारे में नहीं बता पा रही थी। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता को अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई। उसकी मां ने विश्वास में लेकर जब पूछताछ की, तब पूरा मामला सामने आया और पीड़िता ने आपबीती सुनाई।
24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। एडिशनल एस पी तेर सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी भील समाज का है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी किशोर को हिरासत में लिया। 24 घंटे के भीतर ही आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।