एक साथ 90 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को बड़ा आदेश, पुलिस महकमें में हलचल

Edited By meena, Updated: 24 Jan, 2026 08:34 PM

a major order was issued to over 90 policemen causing a stir in the police depa

छत्तीसगढ़ में प्रदेशभर में कई जिलों में थोकबंद तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में  कांकेर जिले के नए पुलिस अधीक्षक ने पदस्थापना के बाद पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है...

कांकेर : छत्तीसगढ़ में प्रदेशभर में कई जिलों में थोकबंद तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में  कांकेर जिले के नए पुलिस अधीक्षक ने पदस्थापना के बाद पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। उन्होंने तबादला आदेश जारी करते हुए एक साथ 90 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। यह कदम जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने और पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

जारी आदेश के अनुसार इस तबादला सूची में 06 निरीक्षक, 01 उपनिरीक्षक, 04 सहायक उपनिरीक्षक, 28 प्रधान आरक्षक और 52 आरक्षक शामिल हैं। इस तरह कुल 91 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। बताया जा रहा है कि यह तबादला प्रक्रिया नए पुलिस अधीक्षक के कार्यभार संभालने के बाद पहला बड़ा प्रशासनिक निर्णय है। इसके तहत कुछ थानों में लंबे समय से पदस्थ अधिकारियों को बदला गया है, जबकि कुछ नए और अनुभवी अधिकारियों को संवेदनशील और महत्वपूर्ण क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस फेरबदल से जिले में अपराध नियंत्रण, गश्त व्यवस्था और त्वरित कार्रवाई की क्षमता में सुधार आएगा। एसपी निखिल राखेचा ने संकेत दिए हैं कि आगे भी आवश्यकता के अनुसार प्रशासनिक और परिचालन स्तर पर बदलाव किए जाएंगे।

देखें सूची
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!