Edited By meena, Updated: 17 Mar, 2025 08:30 PM

खंडवा में एक प्रेमी जोड़े ने खौफनाक कदम उठा लिया है। दोनों ने जहर खा लिया जिससे युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है
खंडवा में एक प्रेमी जोड़े ने खौफनाक कदम उठा लिया है। दोनों ने जहर खा लिया जिससे युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा में एक प्रेमी जोड़े ने खौफनाक कदम उठा लिया है। दोनों ने जहर खा लिया जिससे युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। वहीं नाबालिग बालिका का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। आपको बता दे मामला थाना बोरगांव चौकी क्षेत्र का है। ग्राम भेरूखेड़ा के रहने वाले अजय ओसवाल नाम के युवक का पंधाना क्षेत्र के गांव की दसवीं की छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
छात्रा के परिजन के मुताबिक, उनकी बेटी 24 फरवरी को घर से लापता हो गई थी। पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। रविवार दोपहर को सूचना मिली कि एक लड़का और लड़की को खंडवा-पंधाना रोड पर अचेत हालत में देखा गया है। वे तुरंत पंधाना रोड पर पहुंचे तो सैय्यदपुर खैगांवड़ा के पास एक पुलिया के सामने दोनों बच्चे बेहोशी की हालत में मिले। वहीं पास में ही जहर की बोतल भी थी। युवक पक्ष के लोग भी वहां आ गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात भर इलाज चलने के बाद छात्रा की हालत में सुधार हुआ है। वहीं उसके प्रेमी की हालत बिगड़ गई। जिसे इंदौर रेफर किया गया हैं।
छात्रा के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। अजय ने उसे इतना तंग कर दिया कि बेटी परीक्षा भी नहीं दे पाई। महाशिवरात्रि के अगले दिन वह गांव आया और बेटी को लेकर चला गया। उस समय हम लोग खेत पर गए हुए थे। अजय ने ही बेटी को जहर पिलाया है। हमारी बेटी को न्याय मिलना चाहिए।