Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Nov, 2023 05:59 PM

परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक शख्स के द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है
इंदौर। (सचिन बहरानी): परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक शख्स के द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसमें मृतक के आर्थिक तंगी से परेशान होने की बात सामने आई है, इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, पूरा मामला परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के सर्वहारा नगर का है, जहां पर रहने वाले नरेंद्र कैथवास ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं बताया जा रहा है कि मृतक होटल और शादी पार्टियों में खाना बनाने का काम करता था और पिछले कई दिनों से आर्थिक तंगी के कारण परेशान चल रहा था, वहीं नरेंद्र के द्वारा निजी बैंक से 50 हजार का लोन भी लिया था, जिसकी किश्त और बच्चों के स्कूल की फीस भर पाने के कारण लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था, संभवतः इसी के चलते नरेंद्र ने अपने ही घर में कोई जहरीली वस्तु को खाकर आत्महत्या कर ली, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।