Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Oct, 2024 11:42 AM
छिंदवाड़ा जिले में शराब पीने से मना करने पर एक युवक ने जहर खा लिया,
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शराब पीने से मना करने पर एक युवक ने जहर खा लिया, युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर इलाज के दौरान उसने जमकर हंगामा भी किया है, कड़ी मशक्कत के बाद उसका इलाज शुरू किया गया। यह पूरा मामला अमरेठ के कोहनिया गांव का है। यहां पर गुरुवार को एक युवक ने जहर खा लिया था।
बताया जा रहा है कि परिजनों ने युवक को शराब पीने से मना किया था। परिजन उस को अस्पताल लेकर गए। युवक का नाम प्रदीप है जो कोहनिया में रहता है और कई दिनों से शराब पी रहा था परिवार के लोगों ने उसे शराब पीने से मना किया इस से नाराज होकर उसने जहर खा लिया और सड़क पर गिर गया था।