Edited By Desh sharma, Updated: 21 Sep, 2025 05:44 PM

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक दर्दनाक घटना ने पुलिस महकमे को गमगीन कर दिया है। फर्स्ट बटालियन परिसर में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस आरक्षक की सांप के काटने से मौत हो गई।
इंदौर (सचिन बहरनी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक दर्दनाक घटना ने पुलिस महकमे को गमगीन कर दिया है। फर्स्ट बटालियन परिसर में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस आरक्षक की सांप के काटने से मौत हो गई।
सांप ने पकड़ने के दौरान ही संतोष को डसा
जानकारी के अनुसार, बटालियन परिसर में अचानक एक सांप दिखाई दिया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस जवान ने उसे रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान सांप ने आरक्षक को ही डस लिया। साथियों ने आरक्षक को तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक बताया। तमाम प्रयासों के बावजूद इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई।जिसके बाद पुलिस महकमे में शोक फैल गया।

फर्स्ट बटालियन और पुलिस विभाग में शोक की लहर
घटना के बाद फर्स्ट बटालियन और पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मृतक आरक्षक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बटालियन परिसर में सांप की मौजूदगी और रेस्क्यू प्रक्रिया पर भी सवाल उठने लगे हैं। विभागीय स्तर पर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
आरक्षक संतोष को था सांप पकड़ने का अनुभव
इंदौर के सदर बाजार इलाके से हुई इस दुखद और चौंकाने वाली घटना से हर कोई सन्न है। आरक्षक संतोष जो फर्स्ट बटालियन में तैनात थे वैसे उनको सांप पकड़ने का अनुभव था और वह पहले भी कई बार सांपों को पकड़ चुके थे। लेकिन इस सांप ने उन्हें डस लिया और मौत का कारण बन गए। वहीं यह पूरी घटना कैमरे में भी कैद हो गई गई , जिसमें देखा जा सकता है कि सांप के डसने के बाद भी संतोष ने साहस दिखाते हुए सांप को पकड़े रखा। सांप जहरीला था जिसके चलते जहर तेजी से उनके शरीर में फैला और इलाज के बावजूद संतोष की मौत हो गई।