Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Jul, 2024 01:58 PM
पारिवारिक कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात युवक ने पारिवारिक कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है, जिसका लाइव वीडियो सामने आया है, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दरअसल कल देर रात परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले मनोज नमक युवक ने अपनी पत्नी से चल रहे पारिवारिक विवाद के कारणों के चलते फांसी लगाकर सुसाइट किया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है, मृतक ने फांसी लगाने के दौरान अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया था परिजनों का आरोप है मृतक की पत्नी चार महीनों से नागदा में अपने माता पिता के घर रह रही थी।
मृतक दोपहर में ड्यूटी से आया था और खाना खाकर अपने रूम में अपनी पत्नी से बात कर रहा था, उसी दौरान मृतक ने फांसी लगाई थी, मृतक की पत्नी ने परिजनों को फोन कर सूचना नहीं दी थी, परिजनों को सूचना मिलने के बाद युवक को एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है।
मृतक मनोज की शादी साल 2020 में नागदा में रहने वाली युवती से हुई, शादी के बाद ही दोनों में विवाद चल रहा था जिसके चलते युवती एक साल से अपने माता पिता के घर रह कर आई थी, जिसके बाद एक लड़का हुआ था जो एक साल का है, मृतक मनोज कोरियर का काम करता था।