Edited By meena, Updated: 18 May, 2020 04:22 PM

आज सुबह मंदसौर के क्वारन्टीन सेंटर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद उसके भाई ने सेंटर में जमकर हंगामा किया। भाई पॉजिटिव होने कारण वहां पहुंची पुलिस और प्रशासन भी कुछ समय असहाय की स्थिति में वहां खड़े रहे। लेकिन बाद में हंगामा...
मंदसौर(प्रीत शर्मा): आज सुबह मंदसौर के क्वारन्टीन सेंटर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद उसके भाई ने सेंटर में जमकर हंगामा किया। भाई पॉजिटिव होने कारण वहां पहुंची पुलिस और प्रशासन भी कुछ समय असहाय की स्थिति में वहां खड़े रहे। लेकिन बाद में हंगामा करते युवक को समझाकर शांत कराया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मंदसौर के रेवास-देवड़ा रोड स्थित क्वारन्टीन सेंटर में एक 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। क्वारन्टीन सेंटर के अंदर के सूत्रों के अनुसार युवक की 2 दिनों से तबियत खराब थी। जिसे दस्त और घबराहट के साथ उल्टी की शिकायत थी, इस स्थिति को देखते हुए उसका सेंटर पर ही इलाज भी किया जा रहा था। किंतु बीती रात करीब 1-2 बजे उसकी तबियत फिर बिगड़ी तथा उसे झटके आने लगे और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के कोरोना पॉजिटिव भाई ने सेंटर पर खूब हल्ला मचाया और जमकर तोड़फोड़ भी की। लेकिन पॉजिटिव होने के कारण कोई भी उसके नज़दीक जाकर उसे रोकने की कोशिश नहीं कर पाया।

इस दौरान मृतक के परिजन जहां उसे भर्ती किया हुआ था, उस बिल्डिंग से निकलकर क्वारन्टीन सेंटर के गेट पर आकर बैठ गए और चिकित्सको से गाली-गलौच तक की। इस घटनाक्रम के दौरान वहां पहुंची पुलिस और प्रशासन ने युवक को समझाकर शांत किया। बाद में युवक और उसके सहित परिवार के 5 पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 के लिए बनाये गए सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती किया गया। मृतक का सैंपल लेकर भेजा हुआ है जो अभी प्राप्त नहीं हुआ है।

मृतक के परिवार में यह है पॉजिटिव|
मृतक युवक उम्र 34 वर्षीय निवासी गुदरी के परिवार में उसका भाई, भाभी और उनके 3 बच्चे पॉजिटिव है। जबकि मृतक के पिता और उसकी पत्नी कोरोना नेगेटिव है। फिलहाल मृतक और उसके दो बच्चो के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
सीएमएचओ का कहना
पूरे मामले में सीएमएचओ का कहना है कि मृतक को 8 मई को क्वारन्टीन सेंटर पर लाया गया था। जिसका कोरोना सैंपल 16 मई को लिया गया। जिसकी रिपोर्ट अभी प्राप्त नही हुई है। ऐसे में युवकी मौत कोरोना से हुई है। यह नहीं कहा जा सकता है।