Edited By Desh sharma, Updated: 08 Dec, 2021 01:30 PM

मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सीएमएचओ (CMHO) के अजीब फरमान ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समंदर सिंह मालवीय ने कोरोना वेक्सीन के फर्स्ट डोज लेने वालों को एसडीएम की स्वीकृति पत्र लाने का आदेश दिया है।...
आगर मालवा (सय्यद जाफर हुसैन): मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सीएमएचओ (CMHO) के अजीब फरमान ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समंदर सिंह मालवीय ने कोरोना वैक्सीन के फर्स्ट डोज लेने वालों को एसडीएम की स्वीकृति पत्र लाने का आदेश दिया है। अगर बगैर स्वीकृति पत्र के कोई एएनएम पहली डोज लगाती है तो डोज मान के हिसाब से उनके वेतन से कटौती की जाएगी। सीएमएचओ के इस फऱमान ने वैक्सीन लगाने वालों और एएनएम के लिए परेशानी हो गई है । कोरोना वैक्सीन के प्रथम डोज लगवाने के लिए एसडीएम का स्वीकृति का पत्र लाना अनिवार्य होगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से जारी है ।