रायपुर (अभिषेक झा): छत्तीसगढ़ में 14580 पदों पर शिक्षकों भर्ती की रुकी हुई प्रक्रिया को लेकर प्रशिक्षित बीएड- डीएड संघ अब खुल कर सामने आ रहे है। संघ के लोग आज सीएम हाउस घेराव करने निकले थे, इसके साथ ही बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर भूख हड़ताल शुरू करने का भी ऐलान किया।

वहीं मीडिया से बातचीत पर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दाउद खान ने बताया कि सोमवार की सुबह से प्रदेश भर के चयनित शिक्षक उम्मीदवार राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर जुटे और वहां से सीएम हाउस का घेराव करने निकले है जहां पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया, इस दौरान खूम झूमाझपटी भी हुई। वहीं दाऊद खान का कहना है कि पिछले डेढ़ सालों से यह प्रक्रिया अटकी पड़ी है, और अब सरकार ने उस प्रक्रिया को पूरी करने की बजाय मेरिट लिस्ट की अवधि को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। यानी, हम हजारों युवा एक साल तक और बेरोजगार बैठे रहेंगे। उन्होंने सवाल किया कि जब कोरोना काल में भी भवन बन सकते हैं, मंदिर-हज हाउस बन सकते हैं, विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ सकते हैं तो फिर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर ही बजट का रोना क्यों रोया जा रहा है।
यहां बच्चों को खिलाया जाता कीड़े वाला राशन, स्कूल के बच्चों के लिए भेजा खराब अनाज
NEXT STORY