हसदेव अरण्य मामले में आक्रमक हुई बीजेपी, भूपेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Edited By Devendra Singh, Updated: 07 Jun, 2022 05:15 PM

bjp attacks on state government for hasdeo arand case

छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य को लेकर बीजेपी ने भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पर निशाना साधा है।

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल (bjp leader brijmohan agarwal) ने हसदेव अरण्य (hasdeo arand) को लेकर बयान दिया है। बीजेपी नेता ने बताया कि इस मामले को लेकर आज पूरे देश में रोष है। बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पर्यावरण विरोधी है। छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़िया के बारे में बात करने वाले आज हसदेव मामले (hasdeo case chhattisgarh 2022) पर चुप क्यों है? हसदेव में 4 लाख पेड कटे जाएंगे हो सकता है कि 8 लाख पेड भी कटे जाएं। क्योंकि वहां 55 लाख मीट्रिक टन कोयला मौजूद है।

ऑक्सीजन ज्यादा जरूरी है या कोयला?: बीजेपी नेता

पूर्व मंत्री ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑक्सीजन (oxygen) ज्यादा जरूरी है या कोयला? पेड़ कटेंगे तो तापमान और भी बढ़ जाएंगा। हसदेव बांगो डेम (hasdeo bango dam) सबसे बड़ा डैम है। पेड़ कटने से डेम सुख जाएंगा, पेड़ काटने से कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ जाएंगा। 

जनता के हितों की बलि चढ़ाने का काम कर रहे हैं भूपेश बघेल: बृजमोहन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) ने सोनिया गांधी (sonia gandhi) को पत्र लिखा है और सोनिया ने भूपेश बघेल (bhupesh baghel) को पत्र लिखा है। सरई और साल का जंगल है। हसदेव ऐसा जंगल पुनः निर्मित नहीं हो सकता। छत्तीसगढ़ के हितों को बलि चढ़ाने का काम भूपेश बघेल कर रहे हैं। 

ग्रामीणों के संघर्ष के साथ है बीजेपी: पूर्व मंत्री

बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (health minister t s singhdeo) छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्हें अपने पद से इस्तीफा देकर मैदान में आकर लड़ना चाहिए। कोयला और बिजली की दोनों की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) के पास इसका कोई जवाब नहीं है और आने वाले समय में कोयला से बिजली बनाने का काम खत्म हो सकता है। क्योंकि सोलर एनर्जी पर शोध चल रहा है। हसदेव बांगों (hasdeo bango) से 12000 मेगा वाट बिजली पैदा हो सकती है। इस संघर्ष में बीजेपी, आदिवासियों के साथ है। अंतिम निर्णय राज्य सरकार के ऊपर है। लेकिन इस मामले में राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!