सिंगरौली में भाजपा कार्यालय का घेराव, मंडल अध्यक्ष को हटाने की मांग, युवक की पिटाई से जुड़ा है मामला
Edited By meena, Updated: 02 Jan, 2026 04:52 PM

सिंगरौली जिले में मण्डल अध्यक्ष द्वारा की गई युवक की पिटाई के मामले में बीजेपी कार्यालय का घेराव किया गया। आक्रोशित बैस समाज के लोगों ने सरहंग मण्डल अध्यक्ष को हटाने की मांग की है...
सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : सिंगरौली जिले में मण्डल अध्यक्ष द्वारा की गई युवक की पिटाई के मामले में बीजेपी कार्यालय का घेराव किया गया। आक्रोशित बैस समाज के लोगों ने सरहंग मण्डल अध्यक्ष को हटाने की मांग की है। दरअसल बीते दिनों ठेकेदार सत्यनारायण बैस के साथ बीजेपी मण्डल अध्यक्ष विनोद कुरवंशी और उसके साथियों ने मार पीट की थी.घटना के 3 दिन बाद इन पर मामला दर्ज किया गया था।
घेराव करने से पहले एसपी कार्यालय में वैस समाज के लोगों ने नगर पुलिस अधीक्षक पुन्नू सिंह परस्ते को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मोरवा थाना प्रभारी यूपी सिंह पर भी अभद्रता का आरोप लगाया है। बताया गया कि पीड़ित थाने में आवेदन देने पहुंचा तो टीआई ने उसे गाली दी।

बीजेपी जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने कहा कि बैस समाज के लोग और बीजेपी के भी कुछ कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया कि बीजेपी प्रदेश नेतृत्व को इस मामले से अवगत कराने के बाद जो भी निर्णय होगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।