'घंटानाद' आंदोलन' के दौरान BJP नेताओं और पुलिस में झड़प, नेता प्रतिपक्ष सहित कई गिरफ्तार

Edited By Vikas kumar, Updated: 11 Sep, 2019 04:41 PM

bjp police leaders clash ghantanath movement many arrested leader opposition

प्रदेश सरकार की नीतियो और कानून व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी आज पूरे प्रदेश में घंटानाद आंदोलन कर रही है। जबलपुर में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में सेकड़ों कार्यकर्ताओं ने घंटानाद आंदोलन करते हुए कलेक्ट्रेड का घेराव करने पहुंची। इस दौरान...

ग्वालियर: प्रदेश सरकार की नीतियो और कानून व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी आज पूरे प्रदेश में घंटानाद आंदोलन कर रही है। जबलपुर में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में सेकड़ों कार्यकर्ताओं ने घंटानाद आंदोलन करते हुए कलेक्ट्रेड का घेराव करने पहुंची। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई । पुलिस ने भी जबदस्ती कलेक्ट्रेड जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का उपयोग कर उन्हें पीछे धकेला।

PunjabKesari

प्रदेश के जनता को न्याय दिलाने और कमलनाथ सरकार को गहरी नींद से जाने के लिए बीजेपी यह घंटानाद आंदोलन कर रही है। वहीं प्रदर्शन कर रहे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित कई विधायको और भाजपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोपाल भार्गव ने सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि मप्र में कांग्रेस सरकार के आने से प्रदेश लगातार पिछड़ रहा है, अराजकता का माहौल इस समय बना हुआ है। आज बिजली को लेकर मारामारी मचा हुई है जब बीजेपी की सरकार थी सरप्लस बिजली थी। कमलनाथ सरकार पर ही उसके विधायक और मंत्री अवैध खनन को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। प्रदेश में जब सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही हो तो बीजेपी घंटा बजाकर उसे जगाने का काम कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!