Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Jan, 2026 04:46 PM

भोपाल मध्यप्रदेश की राजनीति और सामाजिक क्षेत्र के लिए रविवार की सुबह एक दुखद खबर लेकर आई।
रायसेन। भोपाल मध्यप्रदेश की राजनीति और सामाजिक क्षेत्र के लिए रविवार की सुबह एक दुखद खबर लेकर आई। रायसेन जिले के वरिष्ठ बीजेपी नेता भूपेंद्र वर्मा का भोपाल स्थित एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे बीते दिनों हुए एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता भूपेंद्र वर्मा राजस्थान के सीकर जा रहे थे। इसी दौरान 29 दिसंबर की रात उज्जैन जिले के बड़नगर के पास उनकी कार अचानक सड़क पर आई एक गाय से टकराने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हुए थे, जिनमें भूपेंद्र वर्मा को सिर में गंभीर चोटें आई थीं।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां वे कई दिनों से जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे। रविवार सुबह करीब 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। भूपेंद्र वर्मा के निधन की खबर मिलते ही रायसेन समेत पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। वे न सिर्फ बीजेपी के वरिष्ठ और जमीनी नेता थे, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी उनकी गहरी पहचान थी। भूपेंद्र वर्मा लोधी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री थे और प्रदेशभर में सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। इसके अलावा वे रायसेन रामलीला महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे थे।
उनके निधन को राजनीति और समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है। रायसेन में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं, जहां बड़ी संख्या में समर्थकों, नेताओं और सामाजिक संगठनों के लोगों के पहुंचने की संभावना है। भूपेंद्र वर्मा का जाना न केवल एक नेता का जाना है, बल्कि एक सक्रिय सामाजिक व्यक्तित्व का भी अंत है, जिसकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।