ओह... BJP की नई कार्यकारिणी इसलिए हो रहा विरोध... नए नामों ने चौंकाया

Edited By meena, Updated: 29 Oct, 2025 12:55 PM

bjp s new executive committee is facing opposition the new names have caused

भाजपा शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने मंगलवार को इंदौर नगर कार्यकारिणी की घोषणा कर दी...

इंदौर : भाजपा शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने मंगलवार को इंदौर नगर कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से बनी इस कार्यकारिणी में गुटीय संतुलन साधने का दावा किया गया है। इसमें सुधीर कोल्हे, कैलाश पिंपले और महेश कुकरेजा को महामंत्री बनाया गया है। कई चौंकाने वाले नाम सामने आए, जबकि सभी गुटों को साधने के लिए सह-प्रभारी भी नियुक्त किए गए। प्रदेश अध्यक्ष पर खासम खास को खास जगह देने और धनबल के आरोप लगे हैं

घोषणा के बाद भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाया गया, लेकिन कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया। बताया जा रहा है कि जिन नेताओं को महामंत्री बनाए जाने की मांग थी, उन्हें उपाध्यक्ष पद देकर एडजस्ट किया गया है। कार्यकारिणी में मिश्रा के नजदीकियों को विशेष स्थान मिला, वहीं विधानसभा क्षेत्र 1, 2 और 3 को सबसे ज्यादा तवज्जो दी गई। सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के करीबी नाम भी सूची में शामिल हैं।

बड़े नेताओं के “खास” बने उपाध्यक्ष

8 उपाध्यक्षों में बक्शी और नया चेहरा डॉ. दीप्ति जहां विधायक रमेश मेंदोला के करीबी हैं। राकेश शर्मा का नाम सत्यनारायण सत्तन ने आगे बढ़ाया। वासुदेव पाटीदार विधायक महेंद्र हार्डिया से जुड़े हैं, गौतम शर्मा विधायक मधु वर्मा से, और दीपेंद्र सोलंकी विधायक गोलू शुक्ला के समर्थक हैं।

पूर्व विधायक जीतू जिराती ने नीलेश चौधरी का नाम महामंत्री के लिए प्रस्तावित किया था, लेकिन उन्हें स्थान नहीं मिला। मेंदोला समर्थक सुधीर कोल्हे, हार्डिया समर्थक कैलाश पिंपले, और मालिनी गौड़ समर्थक महेश कुकरेजा को महत्वपूर्ण महामंत्री पद मिला।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!