माफिया के बुलंद हौसले: नायब तहसीलदार और पटवारियों से की मारपीट, छुड़ाकर ले गए रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली

Edited By Jagdev Singh, Updated: 19 Dec, 2019 06:33 PM

bullish mafia naib tehsildars patwaris assault rescued carried sand tractor

प्रदेशभर में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर प्रदेश भर में माफिया का सफाया करने को लेकर हो रही कार्रवाई के बीच होशंगाबाद में एक बार फिर रेत माफिया ने राजस्व अमले पर हमला कर दिया और रेत की 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। मामला तवा की बंद पड़ी चपलासर...

होशंगाबाद: प्रदेशभर में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर प्रदेश भर में माफिया का सफाया करने को लेकर हो रही कार्रवाई के बीच होशंगाबाद में एक बार फिर रेत माफिया ने राजस्व अमले पर हमला कर दिया और रेत की 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। मामला तवा की बंद पड़ी चपलासर खदान का है। जहां से राजस्व अमला अवैध रेत से भरे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर ला रहे थे।

चपलासर खदान से अवैध रेत से भरे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने ला रहे राजस्व अमले पर रेत माफिया ने हमला कर दिया। करीब आठ-दस लोगों ने अमले की गाड़ियों को घेर लिया। नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव और पटवारी यशवंत राजपूत, दूलेसिंह राजपूत, अभिषेक ठाकुर और हिमांशु साहू, कोटवार तुलसीराम से मारपीट कर दी गई। तहसीलदार निधि चौकसे को धमकाया गया। बाद में अफसर-कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई।

सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची और लोगों को खदेड़कर राजस्व अधिकारियों को लेकर आए। इस मामले में थाने पर ट्रैक्टर ड्राइवर संतोष, अनिल, सुखदेव, राजेश, साथी केशव, चंदन, अशोक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!