Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Nov, 2024 12:25 PM
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार की रात को हुए ब्लास्ट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
मुरैना। (रोहित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार की रात को हुए ब्लास्ट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस पूरे मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ ने प्रेसवर्ता में किया है। वहीं तीन आरोपी अभी भी घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर के पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
आपको बता दें कि, कोतवाली थाना की राठौर कॉलोनी में मंगलवार की रात को मुंशी राठौर के मकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ था। जिसमें चार महिलाओं की मौत हुई तो वहीं पांच लोग घायल हुए थे। इस पूरी घटना को लेकर के मृतकों के रिश्तेदारो ने विस्फोटक समग्री का संग्रहण करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। यही वजह है कि, शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और फिर आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी। इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक पांच लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। लेकिन तीन आरोपी अभी भी फरार हैं।
इस पूरे मामले को लेकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ का कहना है कि, मुरैना में जो घटना हुई थी उस पर पीड़ित परिवार की शिकायत आई थी, उस पर आठ लोगों के खिलाफ नाम दर्ज मामला दर्ज किया था, जिसमें पांच लोगों को हम अभी तक पकड़ चुके हैं उनसे पूछताछ की जा रही है। क्योंकि उन्होंने मेला ग्राउंड में बिना लाइसेंस की दुकान लगाई थी उसी का कुछ माल बचा हुआ था। उसी को इस मकान में रखा था। इसमें सद्दाम कृष्णा और पंकज है। उनकी जानकारी में था यह पूरा मामला लेकिन अभी हम पूछताछ कर रहे हैं उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा और यह भी पता तभी चल पाएगा कि यह कहां से इस विस्फोटक सामग्री को लेकर आते थे उस चैन तक भी हम जाएंगे।