Edited By meena, Updated: 04 Aug, 2023 01:17 PM

वैसे तो स्वास्थ्य सुविधाओं का ढ़ोल सरकार मंच से हमेशा पीटती रहती है लेकिन इन सुख सुविधाओं का जिक्र सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाता है...
गरियाबंद (फारूक मेनन) : वैसे तो स्वास्थ्य सुविधाओं का ढ़ोल सरकार मंच से हमेशा पीटती रहती है लेकिन इन सुख सुविधाओं का जिक्र सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाता है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही निकलती है। इसकी बानगी छत्तीसगढ़ में देखने को मिली जहां मां-बाप अपने 7 वर्षीय पुत्र का शव 4 किमी मोटर साइकिल से ले कर गांव पहुंचे। आलम यह था कि रास्ते में मिलने वाले ग्रामीणों के आंखों से भी आंसू टपक पड़े।
दिल को पसीजने वाला यह मामला जिला मुख्यालय से 86 किलोमीटर दूर उड़ीसा से सटे भूत बेड़ा के तेन्दू छापर गांव की है। जहां दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले चंद्रहास को सांप ने डंस लिया।

जिसे मैनपुर अस्पताल लाते हुए रास्ते में मौत हो गई। इस दौरान वापसी में मुक्तांजलि कच्ची सड़क में वाहन ना चलने के कारण उसका शव मोटरसाइकिल से लाना पड़ा।

कच्ची सड़कों की बदहाल व्यवस्था के चलते जहां चंद्रहास अस्पताल जल्दी नहीं पहुंच पाया वापसी में भी उसके शव को मोटरसाइकिल के सहारे लाना पड़ा। रास्ते में जिसने भी इस दृश्य को देखा उसकी भी आंखों में पानी आ गया।