PM मोदी के नेतृत्व में MP और छत्तीसगढ़ सांझी संस्कृति को सहेजते हुए सांझे विकास के पथ पर अग्रसर- CM मोहन

Edited By meena, Updated: 05 Nov, 2024 12:50 PM

cm mohan s statement on chhattisgarh foundation day

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सांझी संस्कृति को सहेजते हुए सांझे विकास के पथ पर...

भोपाल/रायपुर (विनीत पाठक) : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सांझी संस्कृति को सहेजते हुए सांझे विकास के पथ पर अग्रसर होंगे। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस एक ही होने को लेकर कहा कि दोनों राज्यों में कोई अंतर नहीं है। दोनों राज्य सगे भाई है। दोनों राज्यों की कदम-कदम पर सांझा संस्कृति है। सांझा विचार हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रायपुर में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह राज्योत्सव को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में ही छत्तीसगढ़ राज्य का उदय हुआ। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के विकास की असीम संभावनाओं का आंकलन कर निर्णय लिया। आज वनांचल और माइनिंग के साथ साथ सभी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य है। पूरे प्रदेश में विकास के नए आयाम खड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब डबल इंजन की सरकार तेजगति से विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पावन भूमि का संबंध भगवान श्री राम और श्री कृष्ण से रहा है। मां कौशल्या और मां शबरी ने भी इस भूमि का उद्धार किया है। माता शबरी के झूठे बेर भगवान श्री राम के द्वारा खाने का गौरवशाली प्रसंग जनजातीय संस्कृति को गौरवान्वित करता है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान और गुजरात ये सभी राज्य भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के आध्यात्मिक प्रसंगों को अपने में समेटे हुए है। इस गौरवशाली अतीत को भावी पीढ़ी के सामने लाने के लिए हमारी सरकार मिलकर काम करेगी। भगवान श्री राम के पदचिन्हों पर बनने वाले श्री राम वन-गमन पथ के साथ साथ भगवान श्री कृष्ण के प्रसंग स्थलों को चिन्हित करते हुए धार्मिक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्जवलित और देव नगाड़ा बजाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,उप मुख्यमंत्री द्वय विजय शर्मा, अरूण साहू, विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, कलाकार और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!