शहडोल जिला अस्पताल में 6 नवजात बच्चों की मौत का मामला, CMHO और सिविल सर्जन को हटाया

Edited By Jagdev Singh, Updated: 15 Jan, 2020 07:02 PM

cmho civil surgeon removed death 6 newborns shahdol district hospital

मध्य प्रदेश के शहडोल जिला अस्पताल में 12 घंटे के अंदर 6 नवजात बच्चों की मौत के मामले में सीएमएचओ डॉ. राजेश पांडेय और डॉ. उमेश नामदेव को हटा दिया गया है। ये कार्रवाई 24 घंटे के अंदर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर की गई है।...

भोपाल/शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिला अस्पताल में 12 घंटे के अंदर 6 नवजात बच्चों की मौत के मामले में सीएमएचओ डॉ. राजेश पांडेय और डॉ. उमेश नामदेव को हटा दिया गया है। ये कार्रवाई 24 घंटे के अंदर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर की गई है। उन्होंने शहडोल कमिश्नर को दोनों जिम्मेदार डॉक्टरों को कार्यमुक्त करने निर्देश दिए थे।

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था और बच्चों के परिजनों से मुलाकात की थी। महिलाओं में स्वास्थ्य मंत्री से अस्पताल में चल रही अव्यवस्थाओं की शिकायतें भी की। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में 6 बच्चों की मौत को दुखद बताया और मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ आदिवासी विकास मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी साथ में रहे।

सिलावट ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मामला दुखद है, जांच की घोषणा कर दी गई है जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें दंडित किया जाएगा। सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर हैं। इसलिए अब तक यहां तीन-तीन मंत्री आ चुके हैं।

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में विशेष पैकेज देकर डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है। इसके अतिरिक्त हर संभाग में एक-एक विशेष समिति बनाई जा रही है जो ऐसे मामलों को देखेगी। बच्चों की मौत के बाद जिले के सीएमएचओ डॉ. राजेश पांडेय कोई ठोस वजह नहीं बता सके थे। उन्होंने यही कहा था कि प्रारंभिक जांच में लापरवाही प्रतीत हो रही है।

शहडोल जिला अस्पताल में सोमवार को रात 6 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी, जिसमें 2 बच्चे वॉर्ड और 4 एसएनसीयू में भर्ती थे। एसएनसीयू में भर्ती नवजात बच्चों की उम्र एक महीने से कम थी। वहीं बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चों की उम्र दो-तीन महीने की बताई जा रही है। सभी बच्चों को निमोनिया हुआ था। अस्पताल में एक साथ 6 बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!