Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Jan, 2026 10:55 AM

शहर की पॉश कॉलोनी गोकुलधाम सोसायटी में सोमवार–मंगलवार की दरम्यानी रात उस समय हड़कंप मच गया
ग्वालियर। शहर की पॉश कॉलोनी गोकुलधाम सोसायटी में सोमवार–मंगलवार की दरम्यानी रात उस समय हड़कंप मच गया, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामकुमार पाराशर के घर नकाबपोश बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर अलमारी से 20 तोला सोना, 315 बोर की लाइसेंसी राइफल समेत अन्य कीमती सामान लूट लिया और फरार हो गए।
घटना रात करीब 2:45 से 3:20 बजे के बीच सिरोल थाना क्षेत्र स्थित गोकुलधाम सोसायटी की है। बदमाशों ने वारदात से पहले कांग्रेस नेता के बेटे-बहू को दूसरी मंजिल पर उनके कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया, ताकि कोई मदद न कर सके।
हथियार के दम पर बंधक, हत्या की धमकी
पीड़ित रामकुमार पाराशर के मुताबिक 5 से 6 नकाबपोश बदमाश घर में घुसे थे। बदमाश सीधे उनके कमरे में पहुंचे और पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर अलमारी में रखे जेवर और राइफल ले गए। इसके बाद दीवार फांदकर सोसायटी से सटे खेत की ओर भाग निकले।
पीछा करने पर फायरिंग
वारदात के बाद जब कांग्रेस नेता और परिजनों ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पहले धमकी दी और फिर दो राउंड फायरिंग की। गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। इसके बाद बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। परिजनों ने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी।
खेत से मिले मास्क और चाबियां
पुलिस की सर्चिंग के दौरान सोसायटी से सटे खेत में मंकी कैप और कुछ चाबियां बरामद की गई हैं, जिससे बदमाशों के सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
CCTV में सिर्फ तीन बदमाश
पुलिस द्वारा खंगाले गए CCTV फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश घर में आते-जाते और कुंडी काटते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस ने मामले को चोरी मानते हुए देर रात FIR दर्ज की है, जबकि पीड़ित परिवार इसे डकैती बता रहा है।
शादी के गहने भी लूटे
पीड़ित ने बताया कि नवंबर 2025 में बेटे की शादी हुई थी और शादी के सभी जेवर घर में ही रखे थे। बदमाश करीब 40 लाख रुपए कीमत के पूरे गहने ले गए हैं। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज और बरामद सामान के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं, पॉश कॉलोनी में हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर गहरा रोष और डर का माहौल है।