Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Jul, 2024 02:41 PM
मुरैना में बिजली का तार डालने को लेकर बीती रात को गांव के दो व्यक्ति संजय रजक और नवाब रजक में विवाद हो गया
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बिजली का तार डालने को लेकर बीती रात को गांव के दो व्यक्ति संजय रजक और नवाब रजक में विवाद हो गया घटना विजयगढ़ गांव की है। विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि नवाब रजक ने अपने बेटे के साथ मिलकर घर के दरवाजे पर खड़े संजय रजक पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने के लिए संजय का भाई पहुंचा तो उसको भी लाठी से पीट दिया। आपको बता दें कि नवाब रजक ने अपने बेटे के साथ मिलकर संजय पर कुल्हाड़ी से हमला किया था
इसके बाद गंभीर अवस्था में घायल संजय रजक और उसका भाई बंटी को अस्पताल लेकर अन्य परिजन पहुंचे। पोरसा अस्पताल में डॉक्टर ने संजय रजक की हालत को गंभीर देखते हुए मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया संजय के सिर में 6 टांके आए हैं। मुरैना जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने संजय रजक और बंटी को सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर लिया है, वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। महुआ थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।