Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Jan, 2026 01:14 PM

प्रभावितों के समुचित उपचार और शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है
इंदौर। (सचिन बहरानी): प्रभावितों के समुचित उपचार और शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। रविवार सुबह से ही कलेक्टर शिवम वर्मा और नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल निगम अमले के साथ भागीरथपुरा क्षेत्र में मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि प्रभावितों के इलाज और निगरानी का काम तीन स्तरों पर किया जा रहा है
-
पहला स्तर:
क्षेत्र में जिन नागरिकों में किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वर्तमान में नए मरीज सामने नहीं आए हैं, लेकिन एहतियातन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
दूसरा स्तर:
जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, उनके उपचार की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
तीसरा स्तर:
जो मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं, उनके स्वास्थ्य की भी नियमित जानकारी ली जा रही है।
नगर निगम का अमला क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे और रिंग सर्वे कर रहा है। पानी की पाइपलाइन में लीकेज की जांच की जा रही है, जिनमें से कई लीकेज को दुरुस्त भी किया जा चुका है।
इसके साथ ही क्षेत्र में क्लोरीनेटेड शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। पानी के सैंपल लेकर क्लोरीनेशन किया जा रहा है और घर-घर स्वच्छ जल पहुँचाया जा रहा है। जिन बोरवेल के सैंपल सुरक्षित पाए गए हैं, उनका उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जा सकता है।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने भागीरथपुरा क्षेत्र का भ्रमण कर नागरिकों से संवाद भी किया और उन्हें आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लगातार निगरानी जारी रहेगी।