Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2024 01:54 PM
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है...
भिंड़ (देवेश चतुर्वेदी) : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां श्मशान घाट के लिए रास्ता न होने के कारण एक दलित परिवार को पिता का अंतिम संस्कार घर के बाहर करना पड़ा। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के दावों की पोल खोलती अंतिम संस्कार की ये तस्वीरें जिले की ग्राम पंचायत एंडोरी के मनोहरपुरा गांव से सामने आई है।
परिजनों के मुताबिक, पिता की निधन के बाद उन्हें श्मशान घाट तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं मिला। श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से जिला प्रशासन को श्मशान घाट के लिए रास्ते की समस्या और श्मशान भी नहीं है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अब गांव में मौत होने के बाद ग्रामीणों ने श्मशान घाट के लिए रास्ता न होने के कारण घर के बाहर अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं एसडीएम पराग जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जांच के लिए टीम भेजी है।