Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Jan, 2026 05:53 PM

एडवोकेट अनिल मिश्रा को जमानत मिलने के बाद सियासत गरमा गई है।
भोपाल। एडवोकेट अनिल मिश्रा को जमानत मिलने के बाद सियासत गरमा गई है। आज़ाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता दामोदर यादव का इस मामले में तीखा बयान सामने आया है। दामोदर यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सीधे तौर पर न्याय व्यवस्था और फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।
वीडियो संदेश में दामोदर यादव ने कहा कि “बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले अनिल मिश्रा को जमानत मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी का एक-एक कार्यकर्ता बाबा साहब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने साफ शब्दों में ऐलान किया कि यह लड़ाई यहीं खत्म नहीं होगी। दामोदर यादव ने कहा कि पार्टी इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएगी और न्याय की अंतिम लड़ाई लड़ी जाएगी।
दामोदर यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग बाबा साहब का अपमान करते हैं, उन्हें सड़कों पर खुलेआम घूमने नहीं दिया जाएगा। हम संवैधानिक तरीके से आंदोलन करेंगे, क्योंकि यह हमारा अधिकार है।
इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन के संकेत मिल रहे हैं।