बीमारी ने छीन ली आंखों की रोशनी, फिर भी हौसले की भरी उड़ान, अब पंचायत में बैठकर कर रहा निशुल्क केवाईसी

Edited By meena, Updated: 18 Mar, 2023 04:37 PM

disease took away the light of the eyes yet the flight of courage

अपंगता किसी की कमजोरी नहीं बन सकती है। यह साबित करने की राह पर चल पड़ा है...

मंदसौर/सुवासरा (राहुल धनगर): अपंगता किसी की कमजोरी नहीं बन सकती है। यह साबित करने की राह पर चल पड़ा है, मंदसौर जिले के गरोठ जनपद के ढलमु गांव का 24 वर्षीय मोहन, करीब 10 साल पहले बीमारी के कारण उसकी आंखें चली गई। उसके बाद मोहन ने ब्रैल सीखी इन दिनों जोधपुर राजस्थान में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। मोहन का सपना आईएएस बनने का है, इसलिए पढ़ाई के साथ ही वह पीएससी की तैयारी भी कर रहा है।

PunjabKesari

मोहन इन दिनों होली की छुट्टियों पर घर आया है और गांव की लाडली बहनों के जीवन में खुशियों के रंग भरने का काम कर रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना शुरू की है।  इसके लिए 23 वर्ष से अधिक महिलाओं के केवाईसी का काम चल रहा है। कियोस्क सेंटरो पर जाए इसके लिए महिलाओं को पैसे खर्च करने पड़ते  हैं, मोहन यही काम पंचायत में बैठकर निशुल्क कर रहा है।

PunjabKesari

मोहन अधिकांश काम ब्रेल लिपि से करता है लेकिन टेक्नोलॉजी ने उसके जीवन में काफी बदलाव ला दिया है। नान विजिबल डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर की मदद से काम करता है, यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की स्क्रीन पर लिखी हुई सामग्री पढ़कर सुनाता है। इससे मोहन का काम काफी आसान हो गया है। इसी तरह मोबाइल पर वज इंस्टा रीडर नामक सॉफ्टवेयर की मदद से काम करता है।

PunjabKesari

मोहन को वर्ष 2012-13 में बुखार आया था। उस समय वह कक्षा आठवीं का विद्यार्थी था। बुखार के कारण उसका रेटिना खराब हो गया और उसे दिखना बंद हो गया। पत्नी के देहांत पर टूटा मनोबल मोहन ने अपने साथ में पढ़ने वाली नागौर राजस्थान की निवासी जन्माधु पूजा शर्मा से प्रेम विवाह किया। इनका विवाह नारायण सेवा संस्थान ने 6 मार्च 2022 को करवाया था।

PunjabKesari

यह खुशी मोहन के जीवन में अधिक दिनों तक में नहीं रही। करीब 8-9 महीने पहले पूजा पैर फिसलने के कारण छत से गिर गई। उसे ब्रेन हेमरेज हुआ, काफी इलाज करवाया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। पूजा ने मोहन को आईएएस अधिकारी बनने की प्रेरणा दी थी ओर वह खुद आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!