Edited By meena, Updated: 24 Jun, 2021 10:42 AM

रायसेन में बुधवार रात करीब 2:30 बजे गोपालपुर बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी...
रायसेन(नसीम अली): रायसेन में बुधवार रात करीब 2:30 बजे गोपालपुर बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

घटना आज रात 2:30 बजे की है। जब उज्जैन निवासी राजेंद्रसिंह जादौन उनकी पत्नी संध्या और ड्राइवर के साथ विदिशा जिले से उज्जैन की ओर लौट रहे थे कि रास्ते में डंपर ने कार में टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीआई जगदीश सिंह सिद्धू स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और कार में फंसे तीनों के शव को निकालकर अस्पताल पहुंचाया पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।