सांसद निधि दुरुपयोग के मामले में BJP के तीन पूर्व सांसदो को EOW का नोटिस

Edited By meena, Updated: 01 Jul, 2019 02:55 PM

eow notice to bjp s three former mps in case of mp fund misuse

मध्य प्रदेश के तीन पूर्व सांसद मनोहर ऊंटवाल, चिंतामणि मालवीय और राज्यसभा के पूर्व सांसद नारायण सिंह केसरी ईओडब्ल्यू की जांच के दायरे में हैं। इनके खिलाफ सांसद निधि से स्कूलों में घटिया कम्प्यूटर सप्लाई के आरोप लगे हैं। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद EOW...

भोपाल: मध्य प्रदेश के तीन पूर्व सांसद मनोहर ऊंटवाल, चिंतामणि मालवीय और राज्यसभा के पूर्व सांसद नारायण सिंह केसरी ईओडब्ल्यू की जांच के दायरे में हैं। इनके खिलाफ सांसद निधि से स्कूलों में घटिया कम्प्यूटर सप्लाई के आरोप लगे हैं। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद EOW को जांच में कई अहम सबूत मिले हैं। कम्प्यूटर सप्लाई का ठेका सांसदों की सिफारिश पर संबल एनजीओ को दिया गया था। इन तीनों के ख़िलाफ ईओडब्ल्यू ने जांच तेज़ कर दी है।

PunjabKesari

ऊंटवाल
देवास के तत्कालीन बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल ने 2014-15 में शाजापुर ज़िले के 10 स्कूलों में कंप्यूटर एजुकेशन के लिए सांसद निधि से 6 लाख रुपए प्रति स्कूल देने की स्वीकृति दी थी। उन्होंने कम्प्यूटर सप्लाय का आदेश संबल एनजीओ को ही देने की सिफारिश की थी। तत्कालीन कलेक्टर शाजापुर ने बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाए सीधे संबल को काम दे दिया था। एनजीओ संबल ने घटिया किस्म के असेंबल्ड कंप्यूटर सप्लाय कर खानापूर्ति कर दी थी। उसके अगले ही साल फिर सांसद ने 2015-16 में आगर मालवा ज़िले के 4 स्कूलों के लिए सांसद निधि से कम्प्यूटर उपलब्ध कराने का एलान किया। इसके लिए 6 लाख रुपए मंज़ूर किए। लेकिन फिर से इसका ठेका संबल एनजीओ को ही देने के लिए कहा।

PunjabKesari

चिंतामणि मालवीय
कुछ ऐसा ही उज्जैन के तत्कालीन बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय ने किया। उन्होंने 2014-15 में उज्जैन के 8 स्कूलों में सांसद निधि से कम्प्यूटर देने का एलान किया। इसके लिए प्रति स्कूल 6 लाख रुपए दिए जाना थे। लेकिन उन्होंने भी कम्प्यूटर सप्लाई का ठेका संबल को देने की सिफारिश की। उज्जैन में भी कंपनी ने घटिया कम्प्यूटर सप्लाय कर दिए।

PunjabKesari

नारायण सिंह केसर
पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण सिंह केसरी ने रतलाम के 4 स्कूलों में सांसद निधि से कंप्यूटर मंज़ूर किए थे। दोनों सांसदों की तरह केसरी ने भी संबल एनजीओ से ही कम्प्यूटर को ठेका देने की सिफारिश की थी। यहां भी संबल ने घटिया कंप्यूटर सप्लाय किए थे। ईओडब्ल्यू ने ऊंटवाल, चिंतामणि और केसरी को पूछताछ के लिए तलब करने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!