Edited By meena, Updated: 27 May, 2025 04:01 PM

इंदौर के तेजाजी नगर थाना पुलिस ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के दो भाइयों पर जमीन की धोखाधड़ी करने...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के तेजाजी नगर थाना पुलिस ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के दो भाइयों पर जमीन की धोखाधड़ी करने और कब्जा कर धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। मामले में एक बुजुर्ग ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है। उनका कहना है कि कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के भाई इस पर निर्माण कर सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि 74 साल के नरेन्द्र मेहता की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस जिलाअध्यक्ष सदाशिव यादव, भरत पटवारी और नाना पटवारी के खिलाफ,318(4)336,337,338,339,340 बीएनएस को लेकर जमीन की धोखाधड़ी करने, कब्जा करने और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।