Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Sep, 2024 07:52 PM
दिग्विजय सिंह ने उनके गृहनगर राघौगढ़ और संपूर्ण गुना जिले में ड्रग्स का कारोबार बढ़ने पर चिंता जाहिर की है।
गुना। (मिसबाह नूर): मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उनके गृहनगर राघौगढ़ और संपूर्ण गुना जिले में ड्रग्स का कारोबार बढ़ने पर चिंता जाहिर की है। दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि गुना जिले में ड्रग्स अब केप्सूल के रूप में आने लगा है। उन्होंने कहा है कि ड्रग्स के केप्सूल कहां बन रहे हैं और कौन इन्हें बेच रहा है, साथ ही पुलिस और प्रशासन में बैठे किन लोगों को हिस्सा मिल रहा है, इसकी जांच होना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री के मुताबिक चोरी, दुष्कर्म सहित विभिन्न अपराधों के पीछे ड्रग्स का प्रचलन बड़ी वजह है, इस पर नियंत्रण करना आवश्यक है। दिग्विजय ने नशे के अवैध कारोबार को राष्ट्रीय मुद्दा बताते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इस बुराई को समाप्त करने के लिए देशभर में अभियान चलाया जाए। नशे का कारोबार जड़ से कैसे नष्ट करें, इसके प्रयास होना चाहिए। ड्रग्स की वजह से छोटे-छोटे बच्चे और नौजवानों का भविष्य बिगड़ रहा है।