Edited By meena, Updated: 06 Jun, 2023 02:46 PM
कबीरधाम जिले में चोरी के नए-नए मामले सामने आ रहे है
कवर्धा(आदित्य श्रीवास्तव) : कबीरधाम जिले में चोरी के नए-नए मामले सामने आ रहे है। चोर अलग-अलग चोरी के मामले को अंजाम दे रहे हैं। कभी गाड़ी चोरी, कभी बच्चा चोरी, कभी घर में घुस कर सोना, चांदी, रुपये पैसों की चोरी अब इसी कड़ी में बकरा-बकरी चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। पंडरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कवर्धा के थाना पंडरिया क्षेत्र और बोड़ला थाना क्षेत्र में बकरा बकरी चोरी के अपराध दर्ज हुए थे। कवर्धा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव को इस घटना की जानकारी दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी के निर्देश दिए, जिससे 04 आरोपियों को पुलिस को पकड़ने में सफलता मिली।
1 आरोपी रामचंद्र गोड़ मुनमुना थाना कुकदूर निवासी
2 आरोपी राजकुमार जायसवाल
3 संतोष जायसवाल अमलीडीह थाना लोरमी मुंगेली जिला
4 सतीश जायसवाल को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने बोड़ला क्षेत्र से 06 नग नसिंगपुर पंडरिया क्षेत्र से 25 नग बकरा बकरी की चोरी कर बिलासपुर में बिक्री करना स्वीकार किया जिस पर पंडरिया पुलिस ने नगद 17000 रुपये और वाहन क्रमांक cg 10 au 5642 स्कॉरपियों को जब्त किया। अभी 02 आरोपी फरार है जिसकी पता तलाशी जारी है। 04 आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर रिमांड पर भेजा गया।