गुना में कलेक्टर सत्येंद्र सिंह के सड़क पर उतरने के बाद बदल गया बेहाल सब्जी मंडी का मंजर

Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Aug, 2024 09:27 PM

guna collector inspected shastri park vegetable market

शास्त्री पार्क सब्जी मंडी में अव्यवस्थित तरीके से दुकानें लगा रहे दुकानदारों को चेतावनी दी थी।

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना की व्यवसायिक इमारतों में नियम-कायदों का पालन हो रहा है या नहीं, इसका जायजा लेने कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने मंगलवार देर शाम निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं पाई गई। साथ ही शहर में व्याप्त अतिक्रमण को लेकर भी कलेक्टर ने नगरपालिका और राजस्व अमले को कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशों का पालन अगले ही दिन बुधवार को देखा गया। नगरपालिका ने सबसे पहले शास्त्री पार्क मंडी में दुकानें व्यवस्थित कराई, एबी रोड़ और व्यस्ततम क्षेत्रों में सड़क पर दुकानें लगाने वालों को भी खदेड़ा गया है।

PunjabKesari
 बता दें कि दिल्ली में संचालित एक कोचिंग के बेसमेंट में  तीन छात्र-छात्राओं की मौत के बाद गुना में भी एहतियात बरता जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह स्वयं मैदान में उतरे और सबसे पहले हनुमान चौराहा से जयस्तम्भ चौराहे तक संचालित भवनों का जायजा लिया। उन्होंने बेसमेंट की अनुमति की जांच करने के अलावा शहर के विभिन्न वार्डों में बने जर्जर भवनों की स्थिति खंगालने के निर्देश नगरपालिका को दिए हैं। इसी बीच कलेक्टर की नजर अतिक्रमण पर भी पड़ी। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय के पास संचालित धुलाई सेंटरों को बंद कराने के लिए कहा है। स्कूल के बाहर जर्दा-गुटखा आदि बेचने वालों के बोरिया-बिस्तर भी कलेक्टर ने फेंकने के लिए नगरपालिका को निर्देशित किया है।

PunjabKesari
 इसके अलावा शास्त्री पार्क सब्जी मंडी में अव्यवस्थित तरीके से दुकानें लगा रहे दुकानदारों को चेतावनी दी थी। जिस पर संज्ञान लेने के बाद नगरपालिका का अतिक्रमण विरोधी दस्ता बुधवार सुबह ही हरकत में आ गया। शास्त्री पार्क मंडी में सड़क पर सब्जी बेच रहे विक्रेताओं को उनके निर्धारित स्थान पर बैठाया गया। कुछ लोगों ने अस्थाई रूप से गुमठियां रख ली थी, उन्हें हटा दिया गया है। इसके अलावा रास्ते में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को व्यवस्थित व्यवसाय करने की हिदायत दी गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!