Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Nov, 2024 04:54 PM
मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ लिया है
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ लिया है, दरअसल बिरला नगर पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार युवक को पकड़ा गया था। जब पुलिस ने युवक से गाड़ी के कागज मांगे तो युवक गाड़ी के कागज नहीं दिखा पाया, पुलिस ने इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर जब बरामद मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि वो चोरी की है और हजीरा थाना क्षेत्र से ही चोरी की गई थी। पुलिस ने आरोपी दीपक राजावत से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की दो मोटरसाइकिलों को बेचना भी बताया है।
पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। जब पुलिस ने चोर से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे महंगी चीजों का काफी शौक है। अपने शौक को पूरा करने के लिए वह बाइक चोरी करता है। खास बात यह है कि हजीरा क्षेत्र से ही उसने चार मोटरसाइकिल चोरी की थीं। दो मोटरसाइकिलों को उसने बेहद कम कीमत पर लोगों को बेच दिया था।
हालांकि पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वालों पर अभी हाथ नहीं डाला है। पुलिस का कहना है कि यह मोटरसाइकिलें बरामद लावारिस हालत में हुई है। इसलिए कोई आरोपी नहीं बना है। इस बात की जानकारी एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बुधवार को दी है।