Edited By Vikas kumar, Updated: 01 Sep, 2019 05:20 PM

गिरवाई क्षेत्र में गत्ता बनाने की फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। जिसके कारण यहां तैयार माल, मशीनरी और रॉ मेटेरियल जलकर पूरी नष्ट हो गया है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है..
ग्वालियर: गिरवाई क्षेत्र में गत्ता बनाने की फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। जिसके कारण यहां तैयार माल, मशीनरी और रॉ मेटेरियल जलकर पूरी नष्ट हो गया है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। फिलहाल आग लगने की वजह शार्ट सक्रिट को बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री आकाश कुशवाह की बताई जा रही है। फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया में है। आज सुबह करीब 5 बजे अचानक आग की लपटें उठने से आसपार के इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने फायरब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों न आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जानहानि नहीं हुई।

फायर ब्रिगेड ऑफिसर देवेंद्र कुमार जखेनिया ने कहा प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है फिर भी मामले की जांच की जाएगी। उधर क्वालिटी पैकर्स के संचालक आकाश कुशवाह के मुताबिक सुबह सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचा तब तक आग ने भीषण रुप ले लिया था। इस आगजनी में लगभग 40-50 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया है।