Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Jan, 2026 11:14 AM

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से मानवता और स्वास्थ्य व्यवस्था को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से मानवता और स्वास्थ्य व्यवस्था को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। नसबंदी ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई, लेकिन अंतिम संस्कार के बाद जो सामने आया, उसने सभी को सन्न कर दिया। महिला की चिता की राख से सर्जिकल कैंची मिलने का दावा किया गया है।
यह मामला भेरुंदा क्षेत्र के सिंहपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी को महिला का सरकारी अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद उसे उसी दिन घर भेज दिया गया। अगले ही दिन महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे सीहोर जिला अस्पताल ले जाया गया और हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
परिजनों का गंभीर आरोप
परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने घोर लापरवाही बरती और महिला के पेट के अंदर सर्जिकल कैंची छोड़ दी, जिससे संक्रमण फैला और उसकी जान चली गई। अंतिम संस्कार के बाद राख में कैंची मिलने से आरोप और भी गंभीर हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग ने ऑपरेशन करने वाली महिला डॉक्टर का तत्काल तबादला कर दिया है। पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी और उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बड़ा सवाल
क्या सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित ऑपरेशन केवल कागज़ों तक सीमित हैं? और क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी या मामला जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में चला जाएगा?