Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 21 Nov, 2018 02:09 PM
प्रदेश में बयानबाजी का दौर गर्म है। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दल एक दूसरे को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे...
नसरुल्लागंज: प्रदेश में बयानबाजी का दौर गर्म है। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दल एक-दूसरे को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। एक-दूसरे के गढ़ में जाकर सेंधमारी की कोशिशें की जा रही हैं। इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को शिवराज सिंह के गढ़ बुधनी के नसरुल्लागंज पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, कमलनाथ पिपलानी कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव के पक्ष में सभा करने गए थे। वहां उन्होंने छिंदवाड़ा में हुई पीएम मोदी की रैली को लेकर कहा कि पीएम छिंदवाड़ा में यह देखने और सीखने गए थे कि विकास कैसे होता है। वहीं, उन्होंने बीजेपी की सरकार को झूठ की सरकार बताया और भाजपा पर शराब माफिया और कोयला माफिया चलाने के आरोप लगाए। शिवराज पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मैं शिवराज का मित्र हूं, लेकिन झूठ बोलने वाला नहीं, सच बोलने वाला हूं। कमलनाथ ने ब्यूरोक्रेसी पर भी हमला बोला और कहा कि सबको अपने किए की सजा मिलेगी। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव ने भाजपा पर गुंडागर्दी फैलाने के आरोप लगाए।