Edited By meena, Updated: 08 Apr, 2022 01:48 PM

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के प्रभारी एसडीएम ने अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिष की है। नस कटने से काफी मात्रा में खून बह गया। इसके बाद आईएएस को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के प्रभारी एसडीएम ने अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिष की है। नस कटने से काफी मात्रा में खून बह गया। इसके बाद आईएएस को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
आईएएस अधिकारी के ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। अभी हाल में कुछ समय पहले उनकी शादी हुई है। वहीं आईएएस अधिकारी का ऐसा कदम उठाने पर प्रशासनिक महकमा भी हतप्रभ नजर आया। अभी तक इस घटना का कोई ठोस कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि यह कदम उठाने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बता दें कि 29 वर्ष के अभिषेक सराफ 2019 बेच 8 वीं रेंक के आईएएस है जो कि वर्तमान में अमरवाड़ा प्रभारी एसडीएम पद पदस्थ है।