Edited By Vikas kumar, Updated: 22 Sep, 2019 04:04 PM

मुरैना जिले के बामसोली गांव का स्वास्थ्य केंद्र पिछले 6 महीने से बंद है। गांव वालों ने उपस्वास्थ्य केंद्र पर प्रशासन की अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उपस्वास्थ्य केंद्र बामसोली में 2 स्टाफ होने के बावजूद भी यह केंद्र पिछले 6 माह से नही...
मुरैना(जुनैद पठान): मुरैना जिले के बामसोली गांव का स्वास्थ्य केंद्र पिछले 6 महीने से बंद है। गांव वालों ने उपस्वास्थ्य केंद्र पर प्रशासन की अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उपस्वास्थ्य केंद्र बामसोली में 2 स्टाफ होने के बावजूद भी यह केंद्र पिछले 6 माह से नही खुला है।

कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। बता दें कि बामसोली के उपस्वास्थ्य केन्द्र से लगे 8 मजरा टोले लगते है इसके बावजूद भी गिरमिडो लोगों को कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रही है। सुविधा न मिलने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। गिरमिडो को इलाज के लिए तकरीबन 5 किलोमीटर दूरी पर रामपुर कलां में जाना पड़ता है। जिससे गिरमिडो में काफी आक्रोश व्यक्त बना हुआ है। प्रशासन को भी इस बारे में कई बार अवगत करवाया गया। लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।