सुल्तानपुर के बेखौफ कॉलोनाइजर: कॉलोनी काटने नियम, कानूनों को रखा ताक पर,धड़ल्ले से काट रहे अवैध कॉलोनी

Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Feb, 2025 12:36 PM

illegal colonies are being cut in raisen

रायसेन में काटी जा रही हैं अवैध कालोनियां

रायसेन। (शिवलाल यादव): जिले की तहसील मुख्यालय सुल्तानपुर में 17 कालोनियों में सिर्फ 8 कालोनाइजरों की प्रशासन ने वैध करार दी है। बाकी 9 कालोनियां बगैर डायवर्सन, रैरा के रजिस्ट्रेशन के बग़ैर कालोनियां विकसित की जा रही हैं।सुल्तानपुर कस्बे में अमन बिहार कॉलोनी, चौबे नगर कॉलोनी, प्रकाश पटेल वगैरह की कॉलोनियां नियम कायदों को ताक पर रखकर कॉलोनियां बनाई जा रही हैं। इनमें कई कालोनाइजरों द्वारा कॉलोनियों में सिर्फ प्लाटिंग कर उन्हें बेच कर रजिस्ट्रियां करवा दी गई हैं। वहीं अनुमति कम क्षेत्र फल की ली और 50 से 80 और 100 एकड़ जमीन में प्लॉट विक्रय किए जा रहे हैं। कमाई का यह सब गोरख धंधा गौहरगंज, सुल्तानपुर के राजस्व महकमे के आला अफसरों की मिलीभगत संरक्षण में अवैध कालोनियों विकसित की जा रही हैं।

PunjabKesari

कालोनाइजरों द्वारा सड़क निर्माण के लिए नहरों पर अतिक्रमण कर बनाई सड़क.

सुल्तानपुर के अन्य क्षेत्रों से गुजरी अपर लोअर पलकमती डैम जलसंसाधन विभाग की नहरों पर कालोनाइजरों द्वारा अतिक्रमण कर उन पर सड़क निर्माण करवा दी गई हैं। बताया जा रहा है कि सड़कों का निर्माण प्रकाश पटेल द्वारा अपने रसूख के दम पर रास्ता सरकारी नहरों पर बनवा लिया गया है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी बजाय एक्शन लेने के इस मामले में पर्दा डाले हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि सुल्तानपुर, गौहरगंज के जिम्मेदार अधिकारी ही इन अवैध कालोनाइजरों पर नकेल नहीं कस पा रहे हैं।

जो व्यक्ति कॉलोनी काट रहा उसके पास परमिशन होना जरूरी है। कॉलोनी में सीसी रोड़, बिजली, पानी टँकी के साथ ही अन्य सभी तरह की सुविधा होना जरूरी है। इसके अलवा भी अन्य गाइड लाइन है जिनका पूरी करना जरूरी है। मौजूदा समय में देखा जाए तो नाममात्र के ही कॉलोनाइजर गाइड लाइन पर खरा उतरेंगे, बाकी सब अपनी बनाई गाइड लाइन के हिसाब से ही कॉलोनी काट रहे हैं। पूर्व में जरूर अवैध कॉलोनाइजर को प्रशासन ने चिन्हित कर एफआइआर दर्ज कराई थी,।लेकिन बाद में सख्ती नहीं दिखाने से रोक नहीं लग पाई है।

PunjabKesari

इनका कहना है..….

नई और पुरानी अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर ऊपर भेज रहे हैं। जल्द ही कार्रवाई देखने को मिलेगी। जहां तक नहर रोड पर कॉलोनी कटने की बात है तो उसे भी दिखवा लेते हैं: बचंद्रशेखर श्रीवास्तव एसडीएम गौहरगंज

खेती की जमीन पर काटी जा रही कॉलोनियां...

सुल्तानपुर सहित सुल्तानपुर जोड़ रोड ही नहीं बल्कि ग्लोबल कालेज के नजदीक ,मैरिज गार्डन के सामने के  अन्य जगहों पर इसी तरह से अवैध कॉलोनी कटती हुई देखी जा सकती हैं। कई जगह खेती की जमीन पर ही कॉलोनी काट दी गई है। इससे कुछ समय पहले जहां खेती होती थी। वहां अब कॉलोनी कटते ही चूने की लाइन या फिर मुरम, पत्थर के बने रोड बने हुए नजर आएंगे। बड़ी बात यह है कि कॉलोनाइजर भोले भाले लोगों को कॉलोनी में सभी सुविधा उपलब्ध कराने के झूठे वादे कर मनमानी राशि में उनको प्लॉट बेचते, हैं लेकिन बाद में मुकरते या गायब हो जाते हैं।

सुल्तानपुर शहर सहित आसपास क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटकर भोली भाली जनता को प्लाट बेचकर पैसे ऐठने का काम धड़ल्ले से जारी है। कॉलोनाइजर ने इस काम को करने सारे नियम, कानून और गाइड लाइन को ताक में रख दिया है। यह सब अफसरों की नजर में है। लेकिन लापरवाह कालोनाइजरों पर कोई जुर्माना कार्यवाही नहीं की जाती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!