कैलाश बोले- खजराना से पलासिया रीगल राजबाड़ा होते बड़ा गणपति तक चलेगी अंडर ग्राउंड मेट्रो,अब कोई गलती नहीं करेंगें

Edited By Desh sharma, Updated: 03 Nov, 2025 07:39 PM

kailash stated that the underground metro will run from khajrana to bada ganpati

मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ली विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम के किए जा रहे काम और मेट्रो को लेकर चर्चा की। बैठक में अहम निर्णय मेट्रो अंडर ग्राउंड को लेकर चर्चा की गई,

इंदौर( सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ली विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम के किए जा रहे काम और मेट्रो को लेकर चर्चा की। बैठक में अहम निर्णय मेट्रो अंडर ग्राउंड को लेकर चर्चा की गई,  मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया की बैठक में निर्णय लिया गया है की खजराना से पलासिया रीगल राजबाड़ा होते हुए बड़ा गणपति तक अंडर  ग्राउंड चलेगी । बाहर ऊपर की तरफ कोई स्टेशन नहीं बनाया जाएगा, इसके साथ जो आर्थिक भार आएगा उसका इंतजाम किया जाएगा।

PunjabKesari

मंत्री ने कहा हमें शहर की सुंदरता सुविधा का भी ख्याल रखना है, साथ ही शहर की प्रतिष्ठा के अनुरूप मेट्रो बने, इसके बाबत प्रतिनिधियों से बात करके बैठक में निर्णय लिया है। इस मामले को केबिनेट में रखने की बात भी कही है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से अंडरग्राउंड मेट्रो के ख़र्चे को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लागत से ज़्यादा डेवलपमेंट नागरिक सुविधा और ब्यूटी फिकेशन ज़रूरी है कैलाश ने कहा कि मुझे बहुत दुःख होता है कि मैंने कंसल्टेंट को भरी बैठक में लताड़ा है,  मंत्री ने आगे कहा कि बहूत ख़ूबसूरत सड़क थी शायद मुझे इसलिए दुख होता है।

मैंने ख़ुद वह सड़क चौड़ी करके बनवाई थी, वहाँ का गार्डन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति,  डॉक्टर श्यामाप्रसाद की मूर्ति लगवाई गई थी, अब वहाँ जाते हैं तो इतना ख़राब लगता है। सड़क पर मोटे-मोटे पिलर लगा दिए गए हैं और सड़क की पूरी सुंदरता ख़राब कर दी गई है।

अब हम नहीं चाहते हैं कि शहर में किसी भी प्रकार की सुंदरता समाप्त हो,  अब 3,000 करोड़ या 4 हजार करोड़ या 5 हजार करोड़ लग जाए हम शहर को बिगड़ता हुआ या बदसूरत होता हुआ नहीं देख सकते। इसलिए हमने विरोध किया है और यह प्रॉजेक्ट लेट भी हुआ है, अगर आगे भी लेट होता है तो कोई इसकी हमें चिंता नहीं है जस्टिस होना चाहिए इसीलिए यह फ़ैसला सारे जन प्रतिनिधियों ने मिल कर लिया है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!