Edited By meena, Updated: 02 Sep, 2023 11:42 AM
खरगोन के बड़वाह में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां खरगोन में आयोजित सिद्धनाथ महादेव के शिव डोले में ड्यूटी कर वापस सनावद आ रहे थाने के पुलिसकर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार दो एसआई भाईयों की मौत हो गई...
खरगोन/बड़वाह (वाजिद खान): खरगोन के बड़वाह में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां खरगोन में आयोजित सिद्धनाथ महादेव के शिव डोले में ड्यूटी कर वापस सनावद आ रहे थाने के पुलिसकर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार दो एसआई एक आरक्षक की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि एक आरक्षक और एक नगर सैनिक को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया।
थाने से प्राप्त जानकारी के खरगोन से आ रहे एसआई रमेश भास्करे एसआई विमल तिवारी और आरक्षक मनोज कुमावत अपने अन्य साथियों के साथ सिद्धनाथ के शिव डोले में शामिल होकर रात को खरगोन से वापस सनावद जा रहे थे। ग्राम बडूद के पहले उनकी अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सभी पुलिसकर्मी सवार थे। हादसे में एसआई रमेश भास्करे विमल तिवारी और आरक्षक मनोज कुमावत की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं आरक्षक रघुवीर और नगर सैनिक कोमल को गंभीर हालत में रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने भी सनावद जाकर थाना प्रभारी निर्मलकुमार श्रीवास से चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस मृतक पुलिसकर्मियों के शव उनके घर भेजे जाने के इंतजाम कर रही है।